तालाब पाटने का ग्रामीणों ने किया जोरदार विरोध, ट्रॉलियाँ लौटाईं — प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
टेन न्यूज़ !! २० नवंबर २०२५ !! रिपोर्ट : पप्पू अंसारी, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के थाना मीरानपुर कटरा क्षेत्र के ग्राम फीलनगर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब कुछ दबंग लोग सरकारी तालाब में मिट्टी डालकर उसे पाटने का प्रयास कर रहे थे। ग्रामीणों ने मौके पर पहुँचकर इसका कड़ा विरोध किया और मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को वापस लौटा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब पर अवैध कब्जे की नीयत से यह कार्य किया जा रहा था।
ग्रामीण महेश तिवारी ने एसडीएम तिलहर व थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत द्वारा तालाब का सौंदर्यीकरण मान सरोवर योजना के अंतर्गत कराया गया था। इसके बावजूद दबंग लोग जबरन तालाब को पाटने का प्रयास कर रहे हैं। विरोध करने पर ग्रामीणों को धमकियाँ भी दी गईं।
पूर्व प्रधान इरशाद अहमद ने कहा कि उनके कार्यकाल में मुख्यमंत्री जल बचाओ अभियान के तहत तालाब का विकास कराया गया था, जो आज भी ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण जल स्रोत है।
सूचना पर लेखपाल कमलेश मिश्रा मौके पर पहुँचे और तत्काल मिट्टी डालने का कार्य रुकवा दिया। आरोपियों को चेतावनी देकर पूरा प्रकरण उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई और तालाब की सरकारी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट







