• Sun. Sep 8th, 2024

बाढ़ प्रभावित औषधि वन वाटिका को पुनः हरा भरा बनाने का वीआईपी ग्रुप ने लिया संकल्प

Bytennewsone.com

Jul 25, 2024
46 Views

बाढ़ प्रभावित औषधि वन वाटिका को पुनः हरा भरा बनाने का वीआईपी ग्रुप ने लिया संकल्प



टेन न्यूज़ !! २५ जुलाई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क , शाहजहांपुर


शाहजहांपुर। नगर निगम, शाहजहांपुर द्वारा जिला अस्पताल/मेडिकल कालेज गेट के निकट अस्पताल परिसर के पास पूर्व में विकसित किये गए औषधि वन वाटिका में आज “वीआईपी ग्रुप विद हैल्पिंग हैंड्स” के सदस्यों द्वारा नगर निगम के सहयोग से सफ़ाई एवं पौधारोपण का किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र द्वारा ग्रुप के सदस्यों के साथ पौधे रोपित करते हुए कहा कि बाढ़ की वजह से यह औषधि वन वाटिका में पौधे क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिनके स्थान पर आज वीआईपी ग्रुप के द्वारा पुनः हरा भरा बनाने का संकल्प लेकर पौधारोपण किया गया है।

ग्रुप क्रियेटर अभिनय गुप्ता ने बताया कि विगत वर्षों में औषधि वन वाटिका में कड़ी मेहनत मशक्कत करके मटका विधि से सैकड़ों औषधीय पौधे नगर निगम टीम द्वारा रोपित कराये गए थे, जिसे पुनः वी.आई.पी. ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर मुख्य सफाई एवं खाद निरीक्षक हरवंश दीक्षित, नगर निगम टीम एवं औषधि वन के केयर टेकर संजय अग्रवाल, ग्रुप की पौधारोपण मुहिम की प्रभारी ज्योति गुप्ता , संयोजक रिद्धि बहल , नुज़हत अंजुम , विजय शंकर मिश्रा व अवधेश शुक्ला एवं संरक्षक संजय अग्रवाल , सतीश सक्सेना , एडवोकेट पुनीत मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed