विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने अनाथ बच्ची का कराया इंग्लिश मीडियम स्कूल में दाखिला, चेहरे पर आई मुस्कान
टेन न्यूज़ !! १७ जुलाई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
तालग्राम क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सराहनीय पहल करते हुए बिना मां-बाप की बच्ची पूनम का दाखिला इंग्लिश मीडियम स्कूल में कराया। संगठन की ओर से बच्ची के लिए स्कूल ड्रेस, किताबें, कॉपियां और बैग की व्यवस्था भी की गई।
पूनम, जो मोहल्ला जयनगर निवासी गुड्डू सक्सेना की पुत्री है, अपने माता-पिता को खो चुकी है और मौसी के घर रह रही है। आर्थिक तंगी के कारण उसकी पढ़ाई रुक गई थी। यह जानकारी मिलते ही बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष अक्षय कुमार प्रजापति एवं अन्य पदाधिकारियों ने सहयोग का निर्णय लिया।
हनुमान जागृति सेवा समिति मंदिर बड़ा बाजार में बैठक कर सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर पूनम का दाखिला एस.आर.एल. मॉडर्न इंग्लिश मीडियम स्कूल में कराया। स्कूल प्रबंधन ने सराहनीय कदम उठाते हुए पूरे वर्ष की फीस और एडमिशन फीस माफ कर दी। केवल किताबों और ड्रेस का पैकेज खरीदा गया।
प्रधानाचार्य ने आश्वासन दिया कि वह बच्ची की अच्छी शिक्षा सुनिश्चित करेंगे।
इस मौके पर संगठन के कई पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अक्षय कुमार प्रजापति, शिवम शुक्ला, राजेश प्रजापति, पंडित संजीव जोशी, सौरभ कठेरिया, पंडित नारायण शर्मा, गोपी सक्सेना, बृजेश दीक्षित, अंकित जोशी, कन्हैया सक्सेना आदि शामिल रहे।
कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट