कन्नौज में चला “वोटचोर गद्दी छोड़ो” अभियान, कांग्रेस जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन सिद्दीकी की अध्यक्षता में हुआ हस्ताक्षर अभियान
टेन न्यूज़ !! १३ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट प्रभाष चंद्र ब्यूरो, लोकेशन कन्नौज
कन्नौज मे कांग्रेस पार्टी द्वारा “वोटचोर गद्दी छोड़ो” अभियान के तहत जनपद कन्नौज में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन सिद्दीकी एडवोकेट ने की।
अभियान में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपनी आवाज बुलंद की। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जोनल प्रवक्ता विवेक नारायण मिश्र सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
अभियान के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने और जनता को जागरूक करने का संदेश दिया। टेन न्यूज के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट।