अजीविका मिशन के तहत वीपीआरपी प्रशिक्षण सम्पन्न, तिर्वा विकास खंड में महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर
टेन न्यूज़ !! २७ अगस्त २०२५ !! जयपाल सिंह सेंगर, तिर्वा/कन्नौज
तिर्वा (कन्नौज)। उत्तर प्रदेश आजीविका मिशन के अंतर्गत बुधवार को विकास खंड तिर्वा के ब्लॉक सभागार में वी.पी.आर.पी. (गांव गरीब उन्मूलन परियोजना) योजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी श्रीमती सोनिया श्रीवास्तव ने की।
प्रशिक्षण में महिलाओं को बताया गया कि समूह स्तर पर सर्वे कराकर जानकारी वीपीआरपी पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इसके आधार पर समुदाय की जरूरतों को चिन्हित कर जिला जीपी/डीपी के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। यह योजना गांव के गरीब परिवारों की आवश्यकताओं को सबसे निचले स्तर तक पूरा करने के उद्देश्य से तैयार की गई है।
ब्लॉक मिशन प्रबंधक श्री सखावत अली खान ने प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर सभी सीएलएफ पदाधिकारी, वीपीआरडी कैडर महिलाएं, एडीओ, एनआरएलएम स्टाफ तथा सभी ग्राम प्रधान व सचिव मौजूद रहे।