भोला नगरिया की गलियों में जलभराव, ग्रामीण परेशान
टेन न्यूज़ !! १६ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : नीरज प्रताप सिंह, लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज जनपद के विकासखंड छिबरामऊ के मौजा पंथरा स्थित ग्राम भोला नगरिया के लोग इन दिनों जलभराव और गंदगी से बेहाल हैं। गांव की गलियों में खड़ंजा और नाली न बनने से कीचड़ व पानी भर गया है, जिससे आवागमन दूभर हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है और सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों को हो रही है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव का तालाब करीब 70 प्रतिशत तक अतिक्रमण की चपेट में है। इस मामले की शिकायत प्रधान से लेकर उच्च अधिकारियों तक कई बार की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
गांव वालों ने साफ कहा कि चाहे भाजपा हो या सपा, वे वोट उसी नेता या पार्टी को देंगे, जो गांव में विकास कार्य कराएगा और समस्याओं का स्थायी समाधान करेगा। टेन न्यूज़ के लिए छिबरामऊ कन्नौज से नीरज प्रताप सिंह की रिपोर्ट