103 Views
तीन माह से लापता पति की तलाश में बच्चों के साथ दर-दर भटक रही महिला, क्षेत्राधिकारी से पति का पता लगाए जाने की लगाई गुहार
टेन न्यूज़ !! १८ जुलाई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
महिला तीन माह से लापता पति की तलाश में बच्चों के साथ दर-दर भटक रही। महिला ने क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन से मुलाकात करके पति का पता लगाए जाने की गुहार की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव परसेली निवासी अनीता ने क्षेत्राधिकार प्रयांक जैन को बताया कि 24 अप्रैल को उसके पति अशोक कुमार घर से बाहर निकले थे लेकिन उसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला रिश्तेदारियों व अन्य के स्थान पर खोजवीन के बाद थाना तिलहर पर गुमशुदगी की दर्ज कराई।
लेकिन अभी तक पुलिस कोई जानकारी नहीं जुटा पाई है। बताया कि वह अपने तीन बच्चों को लेकर पति की तलाश में दर दर भटक रही है।
लेकिन उनका कुछ पता नहीं लग रहा है क्षेत्राधिकार ने महिला को आस्वस्त करते हुए थाना पुलिस से खोजबीन कराए जाने का आश्वासन दिया है।