शाहजहाँपुर में “मिशन शक्ति-5.0” के तहत महिला सुरक्षा जागरूकता मार्च आयोजित
टेन न्यूज़ !! २२ सितम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : डेस्क न्यूज़, लोकेशन: शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा “मिशन शक्ति-5.0” का शुभारम्भ 20 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों से किया गया।
इसी क्रम में पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर की गरिमामयी उपस्थिति में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की अगुवाई में महिला सुरक्षा जागरूकता मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी एवं महिला आरक्षियों ने सक्रिय भागीदारी की।
इस जागरूकता मार्च का उद्देश्य आगामी नवरात्रि एवं प्रमुख त्योहारों के दृष्टिगत आमजन में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना, महिला-पुरुष समानता का संदेश देना तथा मिशन शक्ति की व्यापक पहुँच सुनिश्चित करना रहा। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से डेस्क रिपोर्ट