मीरानपुर कटरा में सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

टेन न्यूज़ !! ०६ सितम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)।
लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मोहल्ला तहवरगंज स्थित शंकर जी की मूर्ति के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कटरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी शाहजहांपुर भेज दिया। मृतक की शिनाख्त मोहल्ला सराय, कस्बा कटरा निवासी हसनैन पुत्र शमशुद्दीन (जाति मंसूरी, मुस्लिम) के रूप में हुई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और माहौल गमगीन हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक स्वयं पुलिस फोर्स के साथ सीएचसी पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।