तिलहर में पेड़ से गिरकर युवक घायल, डॉक्टरों ने इलाज के दौरान युवक को मृतक घोषित किया
टेन न्यूज़ !! १८ जुलाई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
युवक पेड़ से गिरकर घायल हो गया। बही परिजनों ने तत्काल घायल अवस्था में उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने इलाज के दौरान युवक को मृतक घोषित कर दिया। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
थाना जैतीपुर क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी रामवीर ने बताया बुधवार को उसका भाई सुनील कुमार पुत्र भवानी उम्र करीब 30 वर्ष आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था। तभी अचानक पेड़ से नीचे गिरकर घायल हो गया।
परिजनों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल घायल अवस्था में उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया यहा डॉक्टरों ने उपचार के दौरान मृतक घोषित कर दिया।
मृतक अपने पीछे पत्नी अनीता, पुत्र गौरव,सौरभ,प्रिंस, ओम, माता सोमवती भाई रामवीर, अनिल सहित परिजनों के लिए रोटे बिलखते लगता छोड़ गए वहीं मृतक के भाई रामवीर ने बताया घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस के आने पर पीएम करवाया जाएगा।