पूर्ण मनोयोग से ले प्रशिक्षण जिससे मतगणना कार्य करने में ना हो कोई असुविधाः डीईओ
टेन न्यूज़ !! ३१ मई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 तथा ददरौल विधानसभा के उप निर्वाचन की मतगणना 4 जून 2024 को प्रातः 8ः00 बजे से सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन रोजा मंडी में प्रारंभ होगी, जिसे सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में मतगणना कार्मिकों को जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ट्रेनिंग कक्षा में जाकर संबंधित कार्मिकों से वार्ता की तथा उनके जिज्ञासा का समाधान किया।
उन्होंने कहा कि सभी को प्रातः 6ः30 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा। प्रातः 8ः00 बजे मतगणना का कार्य प्रारंभ होना है। प्रत्येक राउंड में सभी संबंधितों के हस्ताक्षर करते रहे। सभी मतगणना कार्मिक गंभीरता से कार्य करें कहीं पर भी कोई त्रुटि न होने पाए। उन्होंने बताया कि मतगणना में मोबाइल, माचिस, सिगरेट, बीड़ी आदि ज्वलनशील पदार्थ ले जाना प्रतिबंध रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण पूर्ण मनोयोग से प्राप्त कर ले ताकि मतगणना के दिन किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, प्रशिक्षण में बताया गया की मतगणना संबंधी उपलब्ध कराए गए प्रारूप भरते रहे। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर जिला कृषि अधिकारी द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया गया, जिसमें मतगणना के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक डॉ0 अपराजिता सिंह, जिला विकास अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित मौजूद रहे।