स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएसएम पीजी कालेज में जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारीयों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया
टेन न्यूज़ !! १७ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएसएम पीजी कालेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एंव मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी तथा प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्मृति मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर गोमती देवी इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना गीत एंव जमुना प्रसाद गल्र्स इण्टर कालेज की कृ0 परी, अलसिफा, कृतिका, आयतल, विलकिस, द्वारा विभिन्न देशभक्ति गीतो पर प्रस्तुतियां की। वही आल्हा गायक संग्राम सिंह ने समा बांधी और ड्रैगन डांस एकेडमी के छात्र नैना, सगुन, अशद, राज, अर्जुन, शिवा दुबे, अन्ना ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने आल्हा गायक संग्राम सिंह को अंग वस्त्र भंेट कर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि ड्रैगन डांस एकेडमी के बच्चों द्वारा अच्छी प्रस्तुतियां की गई है। कहा कि एकेडमी के प्रतिभाशाली बच्चों को आने वाले अवसर पर मौका दिया जाये। कहा कि विभिन्न विद्यालयों से आये हुये बच्चों अलग-अलग प्रतिभाओं में तैयार करे, जिससे वह प्रतिभावान बने।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पर्यटन अधिकारी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।