नगर के मोहल्ला चौहटियां स्थित रामेंद्र पाल सिंह पब्लिक स्कूल में प्रेम दृष्टि रेटिन केयर संस्था के द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया
टेन न्यूज़ !! १८ नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
नगर के मोहल्ला चौहटियां स्थित रामेंद्र पाल सिंह पब्लिक स्कूल के प्रबंधक के सहयोग से प्रेम दृष्टि रेटिन केयर के द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद,ग्लूकोमा आदि रोगों की जांच के लिए निशुल्क नेत्र शिविर का एसडीएम और तहसीलदार ने किया दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
क्षेत्र वासियों के नेत्रों से मुक्ति दिलाने और उनका उपचार करने के लिए रविवार को नगर के मोहल्ला चौहटियां स्थित रामेंद्र पाल सिंह पब्लिक स्कूल में प्रेम दृष्टि रेटिन केयर संस्था के द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया।
शिविर का उद्घाटन करने के लिए एसडीएम जीत सिंह राय और तहसीलदार जयप्रकाश यादव पहुंचे दीप प्रज्वलित कर माता सरस्वती की प्रतिमा पर अधिकारियों ने पुष्प अर्पित किए।कैंप में शामिल चिकित्सा टीम रामेश्वर सिंह,कंचन,सचिन,अमन के प्रयासों की सराहना की।
एसडीम ने स्कूल प्रबंधक अवनीश कुमार सिंह की भी सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा कैंप में जो सहयोग किया गया है उससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।स्कूल प्रबंधक अवनीश कुमार सिंह ने एसडीएम और तहसीलदार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कैंप में सहयोगी रामेश्वर सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड होने पर ऑपरेशन निःशुल्क किया जाता है, उन्होंने बताया कि मरीज के साथ तीमारदार होने की आवश्यकता नहीं है साथ ही खाना,रहना सब संस्था के द्वारा दिया जाता है। कैंप में विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री सुरेश शर्मा, महिला मोर्चा पदाधिकारी चंद्र कांता द्विवेदी आदी का सहयोग रहा है।
इस दौरान सत्तर मरीजों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया है।