नगर की पुरानी गल्ला मंडी पोटरगंज के शिव मंदिर पर शांतिकुंज परिवार द्वारा आयोजित एकदिवसीय धार्मिक आयोजन हुआ संपन्न
टेन न्यूज़ !! २५ नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर नगर की पुरानी गल्ला मंडी पोटरगंज के शिव मंदिर पर शांतिकुंज परिवार द्वारा आयोजित एकदिवसीय धार्मिक आयोजन हुआ संपन्न।
रविवार को नगर की पुरानी गल्ला मंडी पोटरगंज में सुबह 8:30 बजे से शांतिकुंज परिवार की तरफ से नीमसार टोली के नायक देशबंद तिवारी और डॉक्टर विनोद शर्मा के निर्देशन में धार्मिक कार्यक्रम शुरूकिए गए।
सर्वप्रथम पंचकुंडी यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने आहुति दी तत्पश्चात भजन कीर्तन और प्रर्वचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शांतिकुंज परिवार की तरफ से आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत देर शाम को दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।
आयोजन के समापन पर आचार्य भानु प्रताप मिश्र ने उपस्थित सभी लोगों का आभार जताया। इस दौरान संजीव सक्सेना शीलेंद्र मोहन मिश्रा रामकुमार रस्तोगी सौरभ सक्सेना कमलेश गुप्ता देवेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।