महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित, SHe-Box पोर्टल पर मलिाए एवं बालिकाए कर सकती है शिकायतः जिलाधिकारी
समस्त कार्यालयों, स्कूलों, कालेजों, एवं समस्त औद्योगिक संस्थाओं कैमरे लगाने एवं संचालित रखने के निर्देशः जिलाधिकारी
टेन न्यूज़ !! ०९ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं एवं मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन कलैक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त कार्यालयों, स्कूलों, कालेजों, एवं समस्त औद्योगिक संस्थाओं आदि में जहां पर 10 से ज्यादा महिला कार्मिक कार्यरत हैं वहां पर पोक्सो एक्ट कमेटी का गठन एवं क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा कमेटी के सदस्यसों के नाम मोबाइल नंबर सहित चस्पा किया जाए तथा नियमित सुरक्षा ऑडिट कराया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शी-बॉक्स (SHe-Box) पोर्टल पर का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार तथा प्रत्येक महिला तक एक विंडो के रूप में पहुंचाया जाए ताकि महिलाएं अपनी शिकायत सरलतापूर्वक दर्ज करा सके। जिलाधिकारी ने उनकी शिकायत के त्वरित निवारण हेतु संबंधित अधिकारी को नामित किये जाने के भी निर्देश दिये।
सीएच एक्ट के अंतर्गत जनपद पर किसी कार्यालय से शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित निवारण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद स्तर पर गठित लोकल कमेटी, इंटरनल कमेटी का (एसएच एक्ट) पर अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाए। तहसील दिवस एवं थाना दिवस के दौरान इंटरएक्टिव टूट का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हॉटस्पॉट एरिया को चिन्हित कर वहां पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सीसीटीवी कैमरा पुलिस बल की तैनाती करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि कठिन परिस्थितियों से निकलकर जीवन की मुख्य धारा में पुनर्वासित हुई महिलाओं एवं बच्चों को जनपद स्तर पर रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होने कहा कि जनपद की समस्त आवासीय संस्थानों में सुरक्षा संबंधी छमाही ऑडिट कराया जाए। जिलाधिकारी ने शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग को महिला एवं बच्चों के संरक्षण हेतु बाउंड्री वॉल पर कैट वायर, फेसिंग गेट की व्यवस्था करन के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि बच्चों एवं महिलाओं की संस्थाओं में गेट पर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था तथा आगंतुक रजिस्टर की व्यवस्था अवश्यक रूप से हो यह सुनिश्चित किया जाए। बच्चों एवं महिलाओं की संस्थानों में शिकायत पेटिका की व्यवस्था की जाए। उन्होने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में पोक्सो एक्ट जागरूकता कार्यक्रम एवं कार्यशालाएं आयोजित की जाए। प्रत्येक विद्यालय में बालक बालिकाओं एवं महिलाओं के संरक्षण प्रदान करने वाले कानून का प्रचार प्रसार किया जाए।
ड्रॉप आउट बालक एवं बालिकाओं की सर्वे करते हुए उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। समस्त शैक्षिक संस्थानों तथा चिन्हित स्थानों पर अप्रिय घटनाओं को रोकने हेतु पर्याप्त रोशनी व्यवस्था तथा सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाए। समस्त शैक्षिक संस्थानों में महिलाओं तथा बच्चों की रियल टाइम उपस्थित लगवाई जाए तथा पीटीएम में अभिभावकों से साझा की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को सुबह असेंबली में सुरक्षा संबंधी शपथ दिलवाई जाए। उन्होने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को चिन्हित कर बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी तथा योजना से संबंधित विभागों के हेल्पलाइन नंबर के डिस्प्ले हेतु समस्त शैक्षिक संस्थानों में नोटिस बोर्ड लगाया जाए।
संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने महिला कल्याण में संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य व कोविड) के लाभार्थियों के साथ संवाद किया एवं लाभार्थियों की समस्याओं को सुनते हुये उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया।
जिलाधिकारी ने संबधित विभिन्न योजनाओं से लाभन्वित बच्चों को उपहार भेंट किया। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में समस्यायें आती है, लेकिन हमें इन समस्याओं का निर्भीक होकर सामना करते हुये सदैव आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, सीएम हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन नं0-1098, वन स्टॉप सेन्टर 181, साइबर हेल्पलाइन 1930, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं जनसुनवाई पोर्टल की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये महिला सशक्तिकरण के महत्व के बारे में जागरूक किया जाए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, जिला प्रोबेशन गौरव मिश्रा सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीगण एवं महिला कल्याण विभाग के लाभार्थी उपस्थित रहे।