न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद कम्पोजिट में विधालय में शुरू, विधायिका सलोना कुशवाहा ने किया उद्घाटन
टेन न्यूज़ !! ०९ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर कम्पोजिट विद्यालय, कुआडांडा, विकास खण्ड तिलहर में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कायॆक्रम का उद् घाटन तिलहर विधायिका सलोना कुशवाहा एवं खण्ड विकास अधिकारी मनीष दत्त के द्वारा किया गया!
समारोह मे बच्चो के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं रंगारंग सांस्कृतिक कायॆक्रम प्रस्तुत किए तथा ,बच्चों ने विभिन्न 50,100,200,400 मी दौड़, लम्बी कूद व अन्य खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया,!
वंदना, अनमोल, अजय अफरोज आदि बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता घोषित किए गए जिन्हें विधायिका सलोना कुशवाहा एवं खण्ड विकास अधिकारी मनीष दत्त ने पुरस्कृत किया!
कायॆक्रम में ग्राम प्रधान ब्रजेश शास्त्री, संकुल प्रभारी , स्वाति भदौरिया, डाल सिंह,रश्मि सक्सेना, शैलेन्द्र, ए आर पी अशोक कुमार , लाल चन्द्र यादव, श्री त्रिपाठी, अरविंद वर्मा व्यास मुनि, शुभम, संदीप मलिक, अमर सिंह, राहुल सक्सेना, सतेन्द्र एवं समस्त विद्यालय स्टाॅफ का सहयोग रहा, अंत में, प्रधानाध्यापक आशीष सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त कर कायॆक्रम का समापन किया!