• Sat. Dec 7th, 2024

जिलाधिकारी  शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला बैंकर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Oct 10, 2024
29 Views

जिलाधिकारी  शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला बैंकर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! १० अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी  शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला बैंकर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी बैठक में आने से पूर्व कार्ययोजना और चर्चा बिंदुओं की विधिवत तैयारी करके ही आयें और निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा करें।
उन्होने भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक आदि बैंको द्वारा ऋण जमा अनुपात की असंतोषजनक स्थिति पाये जाने पर निर्देश दिये कि लक्ष्य के सापेक्ष सीडी रेशियो मे सुधार लायें।
उन्होने निर्देश दिये कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के अन्तर्गत आर्यावर्त बैंक के 366, पीएनबी के 90,एसबीआई के 61, केनरा बैंक के 64, बैंक आॅफ इंडिया के 60, इंडियन बैंक के 56 आदि बैंको के कुल 760 आवेदन लंबित है उन्हे प्राथमिकता में लेकर समय से निस्तारण करें।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, एन0यू0एल0एम0 के अन्तर्गत लंबित आवेदनों का निस्तारण भी शीघ्र किया जाये। श्री शुक्ल ने एल0डी0एम0 को निर्देश दिये कि सरकारी योजनाओं में जो बैंक के सीनियर अधिकारी रुचि नही ले रहे हैं उनके खिलाफ नोटिस जारी की जाये।
कहा कि बैंकों द्वारा सरकार की योजनाओं को लोगो को बढ़-चढ़कर प्रोत्साहित कर लाभान्वित किया जाये। मत्स्य पालकों का किसान के्रडिट कार्ड याथाशीघ्र बनाया जाये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि डेयरी प्रोजेक्ट व अन्य स्कीमो के माध्यम से लोगो को अच्छादित करे।
पशु पालको को भी किसान के्रडिट बनाये जायें जिससे कम ब्याज पर स्वरोजगार कर अपनी आय में बढोत्तरी कर सकें। हर जरूरतमंद कास्तकारों और ऊर्जावान युवाओं को भी ऋण के रूप में वित्तीय प्रोत्साहन उपलब्ध कराकर स्वरोजगार के अवसर दिये जायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  राम कृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी  नरेंद्र देव द्विवेदी, अग्रणी जिला प्रबंधक  अमरेन्द्र कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed