• Sun. Mar 23rd, 2025

विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक, जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर की विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये निर्देश

Bytennewsone.com

Jun 20, 2024
84 Views

विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक, जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर की विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये निर्देश



टेन न्यूज़ !! २० जून २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर


बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद वासियों को निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने एवं जन सामान्य की विद्युत संबंधित शिकायतों के निराकरण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विद्युत विभाग के कार्यों सहित निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं लाइन लॉस कम करने हेतु गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति होती रहे। उन्होंने जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने हेतु कहा कि संबंधित कार्यों को त्वरित गति से संपन्न कराया जाए। डीएम ने सबसे खराब स्थिति वाले क्षेत्रों के एई एवं जेई को कड़े निर्देश दिए की मेहनत, ईमानदारी एवं निष्ठा से काम करके सुधार लाएं।

खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित समय से बदला जाए। जनपद में पब्लिक प्लेस पर लूज लाइनों को तत्काल सही कराया जाए। उन्होंने एसडीओ, जेई को निर्देश दिए कि लाइन लास में सुधार लाया जाए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बड़े बकायदारों को चिन्हित करते हुये विद्युत बिल न जमा करने पर कनेक्शन काटे जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एसडीएम, तहसीलदार नायव तहसीलदार से समन्वय स्थापित कर आरसी की वसूली पर जोर दें।

उन्होने विभाग के सबसे अच्छे काम करने वाले पांच एवं सबसे खराब काम करने वाले पांच विद्युत अभियंताओं को चिन्हित करने के निर्देश दिये। डीएम ने विद्युत विभाग के अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए कि लोगों के फोन कॉल तत्काल अटेंड कर उनकी समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण कराएं। डीएम ने कम राजस्व वसूली वाले विद्युत घरों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि राजस्व वसूली में सुधार लाएं अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

डीएम ने शेष बचे सरकारी आवासों में दो दिनों में विद्युत मीटर लगाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने खराब परफॉर्मेंस वाले एसडीओ, एई, जेई को हिदायत देते हुए कहा कि धरातल पर कार्य करें। प्रत्येक तहसील में कमेटी गठित कर कार्यों की जांच कराई जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लिया जाए। सभी एनफोर्समेंट सही करें और सतर्क होकर कार्य करें, कार्य में कहीं भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता विद्युत नरेंद्र सिंह सहित संबंधित अभियंता मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *