• Fri. Nov 8th, 2024

कटरा में नेशनल हाइवे पर ओबरटेक कर रही ईको ने टेम्पो को रौंदा , आधा दर्जन सवारियाँ घायल

Bytennewsone.com

Jun 19, 2024
50 Views

कटरा में नेशनल हाइवे पर ओबरटेक कर रही ईको ने टेम्पो को रौंदा , आधा दर्जन सवारियाँ घायल



टेन न्यूज़ ।। 19 जून 2024।।पप्पू अंसारी ,मीरानपुर कटरा /शाहजहांपुर


कटरा से बरेली की तरफ सवारियाँ लेकर जा रहे टेम्पो को पीछे से ओवरटेक कर रही ईको वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि टेम्पो करीब पचास मीटर तक रौंदता चला गया और आगे चलकर पलट गया ।

घटना के दौरान सवारियों में चीख पुकार मच गई । घटना में चालक समेत आधा दर्जन लोग घायल हुये। जिन्हें पुलिस ने इलाज हेतु भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक टेम्पो no up 27 at 0918 को चालक सत्यपाल कटरा से बरेली की तरफ सवारियाँ लेकर हाईबे पर जा रहा था तभी चौधरी ढाबा के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार ईको ने ओवरटेक करते समय रौंद दिया। घटना में चीख पुकार मच गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा में भर्ती कराया है, जबकि इको वैन मौका पाकर घटना से भागने में सफल हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed