• Sat. Nov 9th, 2024

 तिलहर बाजार में फायरिंग से लोगों में दहशत, भगदड़ मची

Bytennewsone.com

Jun 28, 2024
89 Views

 तिलहर बाजार में फायरिंग से लोगों में दहशत, भगदड़ मची



टेन न्यूज़ !! २८ जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर। मोहल्ला कुंवरगंज में शाम करीब 8:00 जे बजे युवक ने सहकारी बैंक के पास फायरिंग कर दी। इससे भगदड़ मच गई। फायर करने के बाद आरोपी भाग गया । बताते हैं कि रुपये के लेनदेन को लेकर किसी से विवाद चल रहा था। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिये आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है। फायरिंग से बाजार में हड़कंप मच गया

बेटे ने हिस्ट्रीशीटर पिता को मारी गोली, हालत गंभीर। तिलहर थाना अंतर्गत गांव खिरिया उदैत में शाम रुपये के लेनदेन के विवाद में एक बेटे ने अपने हिस्ट्रीशीटर पिता को गोली मारकर घायल कर दिया। सूचना पर सीओ और थानाध्यक्ष फोर्स के साथ गांव पहुंचे और मौका मुआयना के साथ ही घायल को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

सीओ प्रयांक जैन ने बताया कि शाम करीब पांच बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि गांव खिरिया उदैत में एक बेटे ने अपने पिता के गोली मार दी है। सूचना पर कोतवाल विशाल प्रताप सिंह पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे तो पता चला कि रामसरन (50) ने अपने हिस्ट्रीशीटर पिता बद्री (75) के गोली मार दी है। कोतवाली पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed