मौलाना लियाकत हुसैन फाज़िले तिलहरी का दो दिनी उर्स आज से शुरू 8वें वेतन आयोग से पेंशनरों को अलग करने पर विरोध कन्नौज तहसील में किसानों को बांटी गई श्रीमद्भागवत गीता कन्नौज में 10 साल से न्याय के लिए भटक रही विधवा, दबंगों पर गंभीर आरोप शाहजहांपुर में यातायात माह का समापन, उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मान
---Advertisement---

विकास भवन में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर 338 मरीजों को निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराने के साथ ही आंखों से सम्बन्धित विभिन्न जांचे की गयी

By Ten News One Desk

Published on:

166 Views

विकास भवन में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर 338 मरीजों को निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराने के साथ ही आंखों से सम्बन्धित विभिन्न जांचे की गयी



टेन न्यूज़ !! 05 अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


विकास भवन में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर 338 मरीजों को निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराने के साथ ही आंखों से सम्बन्धित विभिन्न जांचे की गयी।

ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन द्वारा दिनांक 27.072024 को प्रस्तुत मांगपत्र के के क्रम में चिकित्सा कैम्प लगवाने एवं संयुक्त परिषद द्वारा किये गये अनुरोध के फलस्वरूप कर्मचारियों एवं जनसामान्य हेतु दिनांक 5 अगस्त, 2024 सोमवार को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से विकास भवन कक्ष संख्या 105-106 में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर डॉ० श्रॉफ चौरिटी आई हॉस्पिटल, सहदेवा मोहम्मदी लखीमपुर खीरी एवं जी सर्जीवेयर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कराया गया।

शिविर का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह ने फीता काट कर किया। कर्मचारी एसोसिएशनों के पदाधिकारियों श्री अमित कुमार, श्री ओमकार, श्री जियाउद्दीन अंसारी व अन्य द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुये उनका स्वागत किया तथा कर्मचारी एवं आमजन हित में लिये गये निर्णय के लिये आभार व्यक्त किया।

डॉ० श्राफ चौरिटी आई हास्पिटल के श्री दीपक त्रिपाठी, प्रबन्धक एवं डा० श्री मजहर नसीम खान, कन्सलटेंट की निगरानी में उनकी टीम द्वारा 338 मरीजों (कर्मचारियों एवं जन सामान्य) को निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराने के साथ ही आंखों से सम्बन्धित विभिन्न जांच व ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जांच आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गयी।

डा० श्राफ चौरिटी आई हास्पिटल के श्री दीपक त्रिपाठी, प्रबन्धक एवं डाक्टर श्री मजहर नसीम खान, कन्सलटेंट के अतिरिक्त डॉ० मोहित शर्मा, श्री विकास गुप्ता, श्री विपिन पाण्डेय, मो० जावेद, सुश्री हिना, श्री जन्मय अवस्थी, श्री अमित सिंह, श्री सुनील कुमार, श्री अमित राठौर, सुश्री स्मिता तिवारी, सुश्री शगुन, सुश्री रोमी, सुश्री अलिसवा आदि द्वारा शिविर का संचालन किया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त विकास भवन के कर्मचारियों श्री अमित कुमार, श्री ओमकार, श्री अनिल कुमार, मो० सईद खां, श्री जियाउद्दीन अंसारी, श्री विद्योत्तम सिंह यादव, श्री पंकज सिंह, महामंत्री संयुक्त परिषद का विशेष सहयोग रहा।

 

विकास भवन में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर 338 मरीजों को निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराने के साथ ही आंखों से सम्बन्धित विभिन्न जांचे की गयी

Published On:
---Advertisement---
166 Views

विकास भवन में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर 338 मरीजों को निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराने के साथ ही आंखों से सम्बन्धित विभिन्न जांचे की गयी



टेन न्यूज़ !! 05 अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


विकास भवन में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर 338 मरीजों को निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराने के साथ ही आंखों से सम्बन्धित विभिन्न जांचे की गयी।

ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन द्वारा दिनांक 27.072024 को प्रस्तुत मांगपत्र के के क्रम में चिकित्सा कैम्प लगवाने एवं संयुक्त परिषद द्वारा किये गये अनुरोध के फलस्वरूप कर्मचारियों एवं जनसामान्य हेतु दिनांक 5 अगस्त, 2024 सोमवार को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से विकास भवन कक्ष संख्या 105-106 में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर डॉ० श्रॉफ चौरिटी आई हॉस्पिटल, सहदेवा मोहम्मदी लखीमपुर खीरी एवं जी सर्जीवेयर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कराया गया।

शिविर का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह ने फीता काट कर किया। कर्मचारी एसोसिएशनों के पदाधिकारियों श्री अमित कुमार, श्री ओमकार, श्री जियाउद्दीन अंसारी व अन्य द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुये उनका स्वागत किया तथा कर्मचारी एवं आमजन हित में लिये गये निर्णय के लिये आभार व्यक्त किया।

डॉ० श्राफ चौरिटी आई हास्पिटल के श्री दीपक त्रिपाठी, प्रबन्धक एवं डा० श्री मजहर नसीम खान, कन्सलटेंट की निगरानी में उनकी टीम द्वारा 338 मरीजों (कर्मचारियों एवं जन सामान्य) को निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराने के साथ ही आंखों से सम्बन्धित विभिन्न जांच व ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जांच आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गयी।

डा० श्राफ चौरिटी आई हास्पिटल के श्री दीपक त्रिपाठी, प्रबन्धक एवं डाक्टर श्री मजहर नसीम खान, कन्सलटेंट के अतिरिक्त डॉ० मोहित शर्मा, श्री विकास गुप्ता, श्री विपिन पाण्डेय, मो० जावेद, सुश्री हिना, श्री जन्मय अवस्थी, श्री अमित सिंह, श्री सुनील कुमार, श्री अमित राठौर, सुश्री स्मिता तिवारी, सुश्री शगुन, सुश्री रोमी, सुश्री अलिसवा आदि द्वारा शिविर का संचालन किया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त विकास भवन के कर्मचारियों श्री अमित कुमार, श्री ओमकार, श्री अनिल कुमार, मो० सईद खां, श्री जियाउद्दीन अंसारी, श्री विद्योत्तम सिंह यादव, श्री पंकज सिंह, महामंत्री संयुक्त परिषद का विशेष सहयोग रहा।

 

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment