• Thu. Apr 17th, 2025

प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में आयोजित किये जाएगें भव्य कार्यक्रम : प्रमुख सचिव 

Bytennewsone.com

Mar 23, 2025
40 Views

प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में आयोजित किये जाएगें भव्य कार्यक्रम : प्रमुख सचिव


 


जनपद भ्रमण पर पहुंचे प्रमुख सचिव ने अटल बिहारी वाजपई ऑडिटोरियम में प्रस्तावित तीन दिवसीय कार्यक्रमों के संबंध में की अधिकारियों के साथ बैठक


टेन न्यूज़ !! २३ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@ शाहजहांपुर


प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने पर अटल बिहारी वाजपई ऑडिटोरियम में प्रस्तावित तीन दिवसीय कार्यक्रमों के संबंध में प्रमुख सचिव, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा पंचायती राज विभाग श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया । बैठक के दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभागों से कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह ने आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रमों के संबंध में प्रमुख सचिव को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी 25, 26 एवं 27 मार्च, 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक प्रतिदिन भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित कर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

प्रमुख सचिव ने एक एक कर संबंधित विभागाध्यक्षों से वार्ता कर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा अपनी उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसी प्रकार जनपद स्तर पर भी भव्य रूप से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिस संबंध में डीएम व सीडीओ द्वारा संबंधित विभागों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। 25, 26 एवं 27 मार्च, 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक प्रतिदिन भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में भव्य रूप से विभिन्न कार्यक्रमों आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग गंभीरता से कार्यक्रमों को भव्य रूप से आयोजित कराएं।

सभी विभाग जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी लोगो तक पहुंचाएं। सरकार का उद्देश्य इन कार्यक्रमों के माध्यम से केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के आठ वर्ष की उपलब्धियों नीतियों और योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाना है जिससे प्रदेश में सेवा, सुरक्षा और सुशासन को मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक आयोजन कराएं तथा इसका प्रचार प्रसार अच्छे से करें।

इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडे, सीडीओ अपराजिता सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
____

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *