• Sat. Jul 27th, 2024

स्वच्छ भारत मिशन को रायबरेली की नगर पालिका लगा रही पलीता, सफाई के नाम पर कागजी कोरम पूरा कर अति श्री करने में अधिकारी माहिर

Bytennewsone.com

Feb 29, 2024
126 Views

स्वच्छ भारत मिशन को रायबरेली की नगर पालिका लगा रही पलीता, सफाई के नाम पर कागजी कोरम पूरा कर अति श्री करने में अधिकारी माहिर



टेन न्यूज़ !! २९ फरवरी २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


रायबरेली स्वच्छ भारत मिशन को रायबरेली की नगर पालिका लगा रही पलीता सफाई के नाम पर कागजी कोरम पूरा कर अति श्री करने में नगर पालिका के अधिकारी माहिर साबित हो रहे हैं कहने को तो स्वच्छ भारत मिशन के तहत तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें अधिकारी से लेकर कर्मचारी व जनप्रतिनिधि भी झाड़ू लगाते जरूर नजर आते हैं लेकिन हकीकत धरातल पर कुछ और ही है

दरअसल वार्ड नंबर 23 के हालात बस से बेहतर हैं जब वहां का जायजा लिया गया तो मोहल्ले वासियों में इसको लेकर आक्रोश दिखा बज बजाती नालियां दिखाई कूड़े का ढेर दिखा लेकिन इस पर नगर पालिका अपना पल्ला झाड़ते हुए साफ सफाई का हवाला जरूर देता नजर आया है मोहल्ले वासियों की मानी जाए तो नालियों की सफाई नहीं होती अभी से यह आलम है कि जल निकासी की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है

बरसात के समय में वार्ड वासियों को नारकीय जीवन जीने पर विवश होना पड़ता है इससे पहले भी नगर पालिका अध्यक्ष पद पर विराजमान भारतीय जनता पार्टी पद की नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने भी सिर्फ नगर पालिका को लूटने का काम किया जिससे अज़ीज़ आकर भारतीय जनता पार्टी की लहर होने के बावजूद भी नगर पालिका क्षेत्र के वोटरों ने कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सोनकर को भारी बहुमत से जिताया ताकि हमारे वार्डो का विकास हो सके लेकिन कुर्सी पर विराजमान होने के बाद वार्डों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है

जिसको लेकर वार्ड वासियों में आक्रोश जरूर है फिलहाल अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद इस पर अधिकारी कितना गंभीर होते हैं और क्या कार्यवाही करते हैं या आने वाला समय तय करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed