36 Views
नगर पालिका की करोड़ों की आराजी (जलमग्न भूमि) पर मिट्टी व रोड़ा डालकर पाटने की कवायद, सूचना पर ईओ कल्पना शर्मा व राजस्व टीम मौके पर पहुंची
टेन न्यूज़ !! ०९ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
नगर पालिका की करोड़ों की आराजी (जलमग्न भूमि) पर द्वारा मिट्टी व रोड़ा डालकर पाटने की कवायद की सूचना पर ईओ कल्पना शर्मा व राजस्व टीम मौके पर पहुंची ।
नगर के मोहल्ला उम्मर पुर क्षेत्र में पाटने की कवायद शुरू ही की थी कि इसकी सूचना ईओ कल्पना शर्मा को मिल गई ।
ईओ मौके पर जा धमकीं और पालिका लिपिक से उक्त गाटा संख्या की जानकारी की ।
लेखपाल अतुल चौधरी ने भी उक्त गाटा संख्या की आराजी की पालिका आराजी होने की पुष्टि की ईओ ने अधीनस्थों को सुबह उक्त आराजी पर डाले गए मलवे को भरवाने के निर्देश दिए ।
ईओ ने बताया कि यदि पालिका आराजी पर किसी ने कब्जा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी । इस दौरान उक्त वार्ड के सभासद संदीप रस्तोगी आदि मौजूद रहे ।