जिला पंचायत की बैठक 12 जुलाई को समय 12 बजे विकास भवन सभागार में आयोजित की जाएगी मीरानपुर कटरा क्षेत्रगत पुलिस सुरक्षा में निकला मोहर्रम का जुलूस, ग्रामीणों ने पारंपरिक अंदाज़ में ताजिए किए कर्बला में दफ़न” पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रणाली में पारदर्शिता लाकर पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता देने पर ज़ोर, अवैध अस्पताल, क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड व बिना मान्यता के स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश मीरानपुर कटरा में दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम रायबरेली में बेखौफ दबंगों ने एक युवक पर लोहे की रॉड व डंडो से किया जान लेवा हमला
---Advertisement---

तिलहर क्षेत्र में लगातार दो दिन से बाढ़ का पानी कम होने से क्षेत्र के लोगों ने ली राहत की सांस, तिलहर- निगोही मार्ग पर आवागमन शुरू

By Ten News One Desk

Published on:

167 Views

तिलहर क्षेत्र में लगातार दो दिन से बाढ़ का पानी कम होने से क्षेत्र के लोगों ने ली राहत की सांस, तिलहर- निगोही मार्ग पर आवागमन शुरू



टेन न्यूज़ !! १४ जुलाई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


क्षेत्र में लगातार दो दिन से बाढ़ का पानी कम होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।बही शनिवार को तिलहर निगोही मार्ग पर आवागमन शुरू कर दिया गया है।

उधर राजस्व कर्मी और समाजसेवी संस्थाएं बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगों को राहत सामग्री मुहैया करा रही है। जिन गांवों में जल भराव हो गया था वहां पर लेखपाल और कानूनगो ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लेना शुरू कर दिया है। खेतों में जल भराव के कारण जहां फसलें डूब गई और जानवरों के लिए चारे की समस्या अभी भी बरकरार है।

नायव तहसीलदार जगत मोहन जोशी ने बताया कि बाढ़ का पानी कम हो जाने से तीन दिन से बंद तिलहर निगोही मार्ग पर शनिवार को आवागमन शुरू हो गया है। बताया कि टापू बने गांव धीमर गौहटिया और ढकिया रघा में अब स्थिति सामान्य है।

तिलहर ब्लाक के बाढ़ प्रभावित गांव बरहा मोहव्वतपुर, इसुरा, इटौआ, चितीवोझी घनश्यामपुर, ढकिया रघा, बिरसिंहपुर ,विट्ठलपुर प्रहलादपुर, रटा, रटी,अजमाबाद, बिहारीपुर ,प्रहलादपुर आदि बाढ़ प्रभावित गांवों में सैकड़ो एकड़ फासलें अभी भी जलमग्न हैं।

शनिवार को बाढ़ प्रभावित गांव रटा,रटी, बिरसिंहपुर ,अजमाबाद,बथुई अक्का में क्षेत्रीय लेखपाल अंशु बाजपेई और कानूनगो जितेंद्र सिंह ने भोजन के पैकेट और राहत सामग्री प्रदान की।

उधर खुदागंज क्षेत्र में कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस,उपजिलाधिकारी अंजलि गंगवार व तहसीलदार जयप्रकाश यादव, नायब तहसीलदार पूनम मधुकर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुए पीड़ितों को भोजन पैकेट और राहत सामग्री वितरित की। कुछ प्रधान और समाज सेवी संगठन भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन पैकेट वितरित कर रहे हैं।

तिलहर क्षेत्र में लगातार दो दिन से बाढ़ का पानी कम होने से क्षेत्र के लोगों ने ली राहत की सांस, तिलहर- निगोही मार्ग पर आवागमन शुरू

Published On:
---Advertisement---
167 Views

तिलहर क्षेत्र में लगातार दो दिन से बाढ़ का पानी कम होने से क्षेत्र के लोगों ने ली राहत की सांस, तिलहर- निगोही मार्ग पर आवागमन शुरू



टेन न्यूज़ !! १४ जुलाई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


क्षेत्र में लगातार दो दिन से बाढ़ का पानी कम होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।बही शनिवार को तिलहर निगोही मार्ग पर आवागमन शुरू कर दिया गया है।

उधर राजस्व कर्मी और समाजसेवी संस्थाएं बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगों को राहत सामग्री मुहैया करा रही है। जिन गांवों में जल भराव हो गया था वहां पर लेखपाल और कानूनगो ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लेना शुरू कर दिया है। खेतों में जल भराव के कारण जहां फसलें डूब गई और जानवरों के लिए चारे की समस्या अभी भी बरकरार है।

नायव तहसीलदार जगत मोहन जोशी ने बताया कि बाढ़ का पानी कम हो जाने से तीन दिन से बंद तिलहर निगोही मार्ग पर शनिवार को आवागमन शुरू हो गया है। बताया कि टापू बने गांव धीमर गौहटिया और ढकिया रघा में अब स्थिति सामान्य है।

तिलहर ब्लाक के बाढ़ प्रभावित गांव बरहा मोहव्वतपुर, इसुरा, इटौआ, चितीवोझी घनश्यामपुर, ढकिया रघा, बिरसिंहपुर ,विट्ठलपुर प्रहलादपुर, रटा, रटी,अजमाबाद, बिहारीपुर ,प्रहलादपुर आदि बाढ़ प्रभावित गांवों में सैकड़ो एकड़ फासलें अभी भी जलमग्न हैं।

शनिवार को बाढ़ प्रभावित गांव रटा,रटी, बिरसिंहपुर ,अजमाबाद,बथुई अक्का में क्षेत्रीय लेखपाल अंशु बाजपेई और कानूनगो जितेंद्र सिंह ने भोजन के पैकेट और राहत सामग्री प्रदान की।

उधर खुदागंज क्षेत्र में कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस,उपजिलाधिकारी अंजलि गंगवार व तहसीलदार जयप्रकाश यादव, नायब तहसीलदार पूनम मधुकर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुए पीड़ितों को भोजन पैकेट और राहत सामग्री वितरित की। कुछ प्रधान और समाज सेवी संगठन भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन पैकेट वितरित कर रहे हैं।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!