व्यवहारिक प्रशिक्षण पूरा होने पर नवागंतुक पुलिस उपाधीक्षक शुभम वर्मा को एसपी ने लगाए रैंक प्रतीक मीरानपुर कटरा नगर की गलियों में ठेकेदार का उत्पात, सराय मोहल्ले की सड़क बनी मुसीबत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 178 जोड़ों का भव्य विवाह सम्पन्न, नवदंपतियों को वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दिया आशीर्वाद भगवान श्रीराम–जानकी विवाह प्रसंग सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता, तिलहर में श्री लक्ष्मी नारायण 21 कुण्डीय महायज्ञ और रामकथा का आयोजन पुलिस लाइंस कन्नौज में “पुलिस झंडा दिवस” का गरिमामय आयोजन, एसपी कन्नौज विनोद कुमार ने फहराया पुलिस ध्वज, पढ़कर सुनाया डीजीपी का संदेश
---Advertisement---

भगवान श्रीराम–जानकी विवाह प्रसंग सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता, तिलहर में श्री लक्ष्मी नारायण 21 कुण्डीय महायज्ञ और रामकथा का आयोजन

By Ten News One Desk

Published on:

5 Views

भगवान श्रीराम–जानकी विवाह प्रसंग सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता, तिलहर में श्री लक्ष्मी नारायण 21 कुण्डीय महायज्ञ और रामकथा का आयोजन



टेन न्यूज़ !! २४ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : अमुक सक्सेना, लोकेशन : शाहजहांपुर


शाहजहांपुर जनपद के तिलहर नगर में श्रीराम कथा एवं यज्ञ समिति के तत्वाधान में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण 21 कुण्डीय महायज्ञ और श्रीराम कथा में बुधवार की शाम भगवान श्रीराम–जानकी विवाह प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन हुआ। कथा स्थल पर बड़ी संख्या में जुटे श्रोता इस पावन प्रसंग को सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए। जयमाल के दौरान श्रद्धालु भजन की धुन पर नृत्य करते दिखाई दिए।

कथा के पांचवें दिन नैमिष धाम से पधारे कथा व्यास श्री गोविंदाचार्य ने शिव धनुष भंजन और राम–जानकी जयमाल प्रसंग को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन तभी सार्थक होता है जब वह दैनिक दिनचर्या में भगवान का सुमिरन करे। उन्होंने समाज में बढ़ रहे पापाचार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “ईश्वर ने जानवर को जानवर ही रखा, लेकिन इंसान आज इंसान न रहकर गलत मार्ग पर बढ़ रहा है। यदि मनुष्य अपने आचरण को शुद्ध रखे तो उसका ही कल्याण है।”

कथा के दौरान मंच पर देव स्वरूप में सजे भगवान श्रीराम और सीता माता की जयमाल संपन्न कराई गई। इसी क्रम में समिति के डॉ. प्रमोद मिश्रा और डॉ. शुभा मिश्रा की वैवाहिक वर्षगांठ पर उन्हें भी प्रतीकात्मक जयमाल पहनाई गई। मंच पर भगवान के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा।

समिति के सदस्य—सभासद राधारमण मिश्रा, विवेक मेहरोत्रा, श्याम गर्ग, सुनील सैनी, सुरेंद्र गुप्ता सहित अन्य भक्तों ने आरती उतारी और बाद में प्रसाद का वितरण किया गया।

कथा विश्राम के अवसर पर समिति ने घोषणा की कि अगले वर्ष भगवान श्रीराम के विवाह उत्सव के साथ ही 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह भी कराया जाएगा। इस घोषणा पर पंडाल देर तक तालियों से गूंज उठ।

सुबह नगर में प्रभातफेरी निकाली गई। इसके बाद दूर-दूर से पहुंचे विद्वानों के सानिध्य में 21 यजमानों ने सपत्नीक यज्ञ में आहुतियां दीं। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट

भगवान श्रीराम–जानकी विवाह प्रसंग सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता, तिलहर में श्री लक्ष्मी नारायण 21 कुण्डीय महायज्ञ और रामकथा का आयोजन

Published On:
---Advertisement---
5 Views

भगवान श्रीराम–जानकी विवाह प्रसंग सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता, तिलहर में श्री लक्ष्मी नारायण 21 कुण्डीय महायज्ञ और रामकथा का आयोजन



टेन न्यूज़ !! २४ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : अमुक सक्सेना, लोकेशन : शाहजहांपुर


शाहजहांपुर जनपद के तिलहर नगर में श्रीराम कथा एवं यज्ञ समिति के तत्वाधान में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण 21 कुण्डीय महायज्ञ और श्रीराम कथा में बुधवार की शाम भगवान श्रीराम–जानकी विवाह प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन हुआ। कथा स्थल पर बड़ी संख्या में जुटे श्रोता इस पावन प्रसंग को सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए। जयमाल के दौरान श्रद्धालु भजन की धुन पर नृत्य करते दिखाई दिए।

कथा के पांचवें दिन नैमिष धाम से पधारे कथा व्यास श्री गोविंदाचार्य ने शिव धनुष भंजन और राम–जानकी जयमाल प्रसंग को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन तभी सार्थक होता है जब वह दैनिक दिनचर्या में भगवान का सुमिरन करे। उन्होंने समाज में बढ़ रहे पापाचार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “ईश्वर ने जानवर को जानवर ही रखा, लेकिन इंसान आज इंसान न रहकर गलत मार्ग पर बढ़ रहा है। यदि मनुष्य अपने आचरण को शुद्ध रखे तो उसका ही कल्याण है।”

कथा के दौरान मंच पर देव स्वरूप में सजे भगवान श्रीराम और सीता माता की जयमाल संपन्न कराई गई। इसी क्रम में समिति के डॉ. प्रमोद मिश्रा और डॉ. शुभा मिश्रा की वैवाहिक वर्षगांठ पर उन्हें भी प्रतीकात्मक जयमाल पहनाई गई। मंच पर भगवान के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा।

समिति के सदस्य—सभासद राधारमण मिश्रा, विवेक मेहरोत्रा, श्याम गर्ग, सुनील सैनी, सुरेंद्र गुप्ता सहित अन्य भक्तों ने आरती उतारी और बाद में प्रसाद का वितरण किया गया।

कथा विश्राम के अवसर पर समिति ने घोषणा की कि अगले वर्ष भगवान श्रीराम के विवाह उत्सव के साथ ही 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह भी कराया जाएगा। इस घोषणा पर पंडाल देर तक तालियों से गूंज उठ।

सुबह नगर में प्रभातफेरी निकाली गई। इसके बाद दूर-दूर से पहुंचे विद्वानों के सानिध्य में 21 यजमानों ने सपत्नीक यज्ञ में आहुतियां दीं। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment