परिवार परामर्श केंद्र ने दो बिखरते परिवारों को मिलाया, आपसी मनमुटाव भुलाकर साथ लौटे पति-पत्नी
टेन न्यूज।। 07 अक्टूबर 2025 ।। रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो
लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज जनपद के महिला थाना स्थित परिवार परामर्श केंद्र में सोमवार को आयोजित सत्र के दौरान दो परिवारों को बिखरने से बचा लिया गया। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में यह सत्र निरीक्षक रंजना पांडेय, अनामिका यादव और सीमा यादव की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
दोनों पक्षों की विस्तृत सुनवाई के बाद समझौते का प्रयास सफल रहा। परामर्श समिति की मध्यस्थता से पति-पत्नी ने आपसी मनमुटाव भुलाकर पुनः साथ रहने का निर्णय लिया और खुशी-खुशी अपने घर लौट गए।
परिवार परामर्श केंद्र लगातार बिखरे परिवारों को जोड़ने और आपसी सुलह-सफाई कर घरेलू विवादों को सुलझाने में अहम भूमिका निभा रहा है। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की खास रिपोर्ट।