• Wed. Feb 19th, 2025

प्रखर राष्ट्रवादी लेखक स्वर्गीय डॉक्टर ब्रह्मदत्त अवस्थी जी को प्राचार्या पीएसएम महाविद्यालय व डॉक्टर अमरनाथ दुबे प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख आरएसएस व अन्य कई गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थित में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

Bytennewsone.com

Sep 24, 2024
75 Views

प्रखर राष्ट्रवादी लेखक स्वर्गीय डॉक्टर ब्रह्मदत्त अवस्थी जी को प्राचार्या पीएसएम महाविद्यालय व डॉक्टर अमरनाथ दुबे प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख आरएसएस व अन्य कई गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थित में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की



टेन न्यूज़ !! २४ सितम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


कान्यकुब्ज अभिव्यक्ति कन्नौज उत्तर प्रदेश साहित्य संस्था द्वारा विश्व हिंदू परिषद कानपुर प्रांत के संरक्षक प्रखर राष्ट्रवादी लेखक , विचारक , मार्गदर्शक , चिंतक , सलाहकार , नेतृत्व देने वाले स्वर्गीय डॉक्टर ब्रह्मदत्त अवस्थी जी फर्रुखाबाद को आज पीएसएम डिग्री कालेज कन्नौज के विशाल सभागार में स्वर्गीय डॉक्टर ब्रह्मदत अवस्थी जी को उनकी राष्ट्र को समर्पित भूमिका को मुख्य वक्ता रावेंद्र चतुर्वेदी प्राचार्य सेवानिवृत पीएसएम महाविद्यालय ,

शशिप्रभा अग्निहोत्री प्राचार्या पीएसएम महाविद्यालय व डॉक्टर अमरनाथ दुबे प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख आरएसएस व अन्य कई गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थित में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके संस्मरण साहित्य को याद करते हुए सभी ने अपनी अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की ।

शत शत नमन इस राष्ट्र निर्माता को । कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष वीएचपी नरेन्द्र सिंह यादव एडवोकेट, राम जी सिसोदिया उपाध्यक्ष स्वदेशी जागरण मंच , अभय वैश्य नगर आयोजक स्वदेशी जागरण मंच, नीरज राजपूत पूर्व बजरंगदल आयोजक , प्रवीण ठाकुर सक्रिय सदस्य वीएचपी , कुमार विवेक कवि सस्मित जी कवि कान्यकुब्ज अभिव्यक्ति संस्था ,

अमर नाथ दुबे जी प्रांत बौद्धिक प्रमुख आरएसएस विनय पांडेय शैक्षिक महासंघ डॉक्टर वरुण वसिष्ठ डॉक्टर रविन्द्र शुक्ला धर्मेंद्र वर्मा यश दुबे ,उत्कर्ष शुक्ला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कन्नौज,शैलेंद्र मिश्रा नगर संचालक आरएसएस कनौज लक्ष्मी नारायण सिंह , डॉक्टर रमेश भदौरिया , मनोज कुमार दीक्षित ,संतोष कुमार त्रिपाठी ,श्याम वाजपेई विनय दुबे पंकज राय , श्याम मोहन ,शिशुपाल , कुलदीप दुबे नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed