• Mon. Sep 16th, 2024

बरेली में आला हजरत उर्स और पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

Bytennewsone.com

Aug 30, 2024
26 Views

बरेली में आला हजरत उर्स और पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर



टेन न्यूज़ !! ३० अगस्त २०२४ !! ब्यूरो रिपोर्ट, बरेली


बरेली में आला हजरत उर्स और पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर! पुलिस ने जाम और भीड़ में फंसे अभ्यर्थियों को समय से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोर! उर्स के चलते शहर भर में दुनिया भर से आए हुए है लाखो जायरीन

वरेली शहर को 5 जोन 7 सेक्टर में बाटा गया 4 एएसपी, 10 सीओ, 50 इंस्पेक्टर, 150 दरोगा, 1200 कांस्टेबल, 150 महिला कांस्टेबल की लगाई गई ड्यूटी

स्थानीय पुलिस के साथ साथ अन्य 8 जिलों से आई फोर्स को भी किया गया तैनात

पुलिस के साथ साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी किया गया तैनात

4 सदस्यीय पुलिस कमेटी भी बनाई गई है जिसके द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेक की जा रही है
पुलिस प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी भी है भ्रमणशील।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed