गोवंश को सूखा भूसा दिए जाने की शिकायत लेकर एसडीएम से शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही, गौरक्षक संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गौशाला के सामने धरने पर बैठे
टेन न्यूज़ !! २२ जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
गौशालाओं में सूखा भूसा खाकर तड़प तड़प के मर रहे गोवंश की समस्या के निराकरण के लिए राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कश्यप के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता उप जिलाधिकारी तिलहर के पास पहुंचकर नगर पालिका परिषद तिलहर द्वारा संचालित गौशाला में चल रहे भ्रष्टाचार के संबंध में अधिशासी अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया ।
उन्होंने कहा कि यदि कार्यवाही नहीं की गई वे धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो गये। अधिकारियों की तानाशाही के चलते कोई कार्यवाही नहीं की गई तत्पश्चात राष्ट्रीय गौरक्षक संघ के पदाधिकारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ भीषण गर्मी में स्टेशन रोड गौशाला के सामने धरने पर बैठ गये।
गौ माता के सम्मान में आखिरकार अधिशासी अधिकारी को झुकना पड़ा और धरना स्थल पर पहुंचकर गौ रक्षको की गोवंश हितार्थ सारी मांगे मानी और अपनी गलती को स्वीकार किया।
मांग पत्र की कॉपी पर लिखित स्वीकृति देते हुए भविष्य में इस तरह की कोई पुनरावृत्ति ना होगी यह आश्वासन दिया अधिकारियों द्वारा फोन ना उठाएं जाने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगने की भी बात भी कही एवं गौवंश हितार्थ पॉलिथीन बंद करने के अभियान एवं सुखा एवं गिला कचरा अलग करने जैसे कार्यक्रमों में गौरक्षक संघ का साथ मांगा
लगभग तीन-चार घंटे धरने के बाद में सफलता हासिल की गई गौ माता के सम्मान में राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ मैदान में धरने पर बैठे जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कश्यप डॉक्टर सर्वेश वर्मा अखिलेश मिश्रा अनुराग शर्मा के सहयोग में दीपक राजपूत ,वीरेश राजपूत,श्याम शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।